जान से भी प्यारा राम

तूँ तो मुझे जान से भी प्यारा है

तूँ तो मुझे जान से भी प्यारा... राम ।
तूँ तो मेरा प्राण अधारा... राम ।
नाम तेरा जग से है न्यारा... राम ।
तेरे बिना कोई न सहारा... राम ।
तेरा तो है एक ही इशारा... राम ।
बिगड़ा बना दे काम सारा... राम ।
तूँ तो मुझे जान से भी प्यारा... राम ।
तूँ तो मेरा प्राण अधारा... राम ।
तूँ तो मुझे जान से भी प्या...रा...
( राम राम सिया राम
राम राम सिया राम
राम राम सिया राम
राम राम सिया राम )

तेरी कृपा से तुझको पाया... राम ।
सांसों में तुझको ही बसाया... राम ।
कैसा ये जाल है विछाया... राम ।
जिधर देखूं तेरी ही काया... राम ।
तेरी रची है सारी माया... राम ।
कण कण में तूँही है समाया... रा...म ।
तेरी कृपा से तुझको पाया... राम ।
सांसों में तुझको है बसाया... राम ।
तेरी कृपा से तुझको पा...या...
( राम राम सिया राम
राम राम सिया राम
राम राम सिया राम
राम राम सिया राम )

तुझ से सीखी है मर्यादा... राम ।
मेरा तुझसे है पक्का वादा... राम ।
कम मिले याँ मुझको ज्यादा... राम ।
हक का खाऊँ पूरा याँ आधा... राम ।
जब भी आएगी कोई बाधा... राम ।
पक्का रखूँगा मैं इरादा... रा...म ।
तुझ से सीखी है मर्यादा... राम ।
मेरा तुझसे है पक्का वादा... राम ।
तुझ से सीखी है मर्या...दा...
( राम राम सिया राम
राम राम सिया राम
राम राम सिया राम
राम राम सिया राम )

तेरे भजनों को मैं तो गाऊँ... राम ।
तेरे मंदिर में चल के आऊँ... राम ।
तेरी मैं ज्योत जगाऊँ... राम ।
सीता मैया को फिर मैं ध्याऊँ... राम ।
लक्ष्मण हनुंमान को मनाऊँ... राम ।
तेरा निशान झुलाऊँ... रा...म ।
तेरे भजनों को मैं तो गाऊँ... राम ।
तेरे मंदिर में चल के आऊँ... राम ।
तेरे भजनों को मैं तो गा...ऊँ...
( राम राम सिया राम
राम राम सिया राम
राम राम सिया राम
राम राम सिया राम )

रोशन हो जाए निक्कू तेरा...
( राम राम सिया राम )
तेरे चरणों में हो जाए डेरा...
( राम राम सिया राम )
आए ऐसा नया सवेरा...
( राम राम सिया राम )
जीवन से मिट जाए अँधेरा...
( राम राम सिया राम )
अब तक करता था मेरा मेरा...
( राम राम सिया राम )
अब से जो कुछ है सब है तेरा...
( राम राम सिया राम )
रोशन हो जाए निक्कू तेरा... राम ।
तेरे चरणों में हो जाए डेरा... राम ।
रोशन हो जाए निक्कू ते...रा... ॥

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल

श्रेणी