दर्शन दे दो एक बार माँ

धुन- तुझको पुकारे तेरा प्यार आजा

दर्शन दे दो, एक बार, माँ,,,दर्शन दे दो, एक बार l
मईया,,, तुझको पुकारे, तेरा लाल माँ,
दर्शन दे दो, एक बार।

नादान हूँ मैं, कैसे मनाऊँ तुझको, समझ ना आए l
क्या मैं करूँ जो, ऊँचे पहाड़ों से तूँ, दौड़ी चली आए l
हो जाए मेरा भी उद्धार,,,
मईया,,, तुझको पुकारे, तेरा लाल माँ,
दर्शन दे दो, एक बार।

सब जानती हो, क्या चाहता हूँ मैं, कह ना सकूँगा l
इतना समझ लो, तेरे बिना मैं मईया, रह ना सकूँगा l
कब तक करूँ मैं इन्तजार,,,
मईया,,, तुझको पुकारे, तेरा लाल माँ,
दर्शन दे दो, एक बार।

मैंने ना देखे, जीवन में अपने कभी, दो पल ख़ुशी के l
दो कट गए हैं, दो ही बचे हैं दिन, इस जिंदगी के l
अब तो दिखा दो दीदार,,,
मईया,,, तुझको पुकारे, तेरा लाल माँ,
दर्शन दे दो, एक बार।

"विशाल" ठोकर, क्यों खा रहा है मईया, इतना बताओं l
अंधियारी राहें, किस्मत है सोइ क्यों माँ, इसको जगाओ l
दे दो सहारा एक बार,,,
मईया,, तुझको पुकारे, तेरा लाल माँ,
दर्शन दे दो, माँ एक बार l
दर्शन दे दो, माँ एक बार माँ lll

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
download bhajan lyrics (462 downloads)