मैं तो शीश जुकाने आई,
माँ की ज्योत जगाने आई,
जगराता गाने आई माँ को भेट चढ़ाने आई,
आ गई मैं माँ के द्वारे आ गई,
पान सुपारी मैया और ध्वजा नारियल,
लॉन्ग लुहानी करे गंगा जल,
मैं तो चुनरी भी लाइ लाल चोला भी लाइ,
आ गई मैं माँ के द्वारे आ गई,
धुप कपूर अगर दिया बाती,
श्रद्धा की थाली प्रेम भरी पाती,
मैं तो प्याल भी लाइ मैं तो बिछिया भी लाइ,
आ गई मैं माँ के द्वारे आ गई,
चम्पा चमेली गुलाब जूही मोगरा,
वेला कनेर गुड़ हल्का गजरा,
मैं तो कंगना भी लाइ,
मैं तो चूड़ियां भी लाइ,
आ गई मैं माँ के द्वारे आ गई,
हलवा पूड़ी चन्ना धी माल पुडा,
फल फूल शहद सकर पंच मेवा,
लाल योगी को लाइ संग रश्मी भी आई,
आ गई मैं माँ के द्वारे आ गई,