तेरा सहारा मैया तेरा सहारा

तेरा सहारा मैया तेरा सहारा,
तेरा सहारा बस तेरा सहारा,
मुझको तो भाये मैया तेरा ही द्वारा,
तेरा सहारा मैया तेरा सहारा,

हम सब तेरे बचे मैया जीवन नैया की तू ही खवैया
तूने हम को जन्म दियां है तूने ही पालन भी किया है
मन तुझे हारा जीवन तुझे वारा
तेरा सहारा मैया तेरा सहारा,

सब से बड़ा है तेरा सहारा जो पाए वो कभी न हारा
सब से पावन तेरा द्वारा शीश निभाये है जग सारा
मन तुझे हारा जीवन तुझे वारा
तेरा सहारा मैया तेरा सहारा,

करने तेरे दर्शन माए दुर्गा तेरे द्वारे आये,
मन में भगती भाव जगाए तेरी किरपा की आस लगाये,
मन तुझे हारा जीवन तुझे वारा
तेरा सहारा मैया तेरा सहारा,
download bhajan lyrics (685 downloads)