मेरा अवगुण भरा शरीर

मेरा अवगुण भरा शरीर मैया जी कैसे तारोगे,
मेरा अवगुण भरा शरीर मैया जी कैसे तारोगे,
मै हुँ इसीलिऐ दिल्लगीर,
मै हुँ इसीलिऐ दिल्लगीर मैया जी कैसे तारोगे,
मेरा अवगुण भरा शरीर मैया जी कैसे तारोगे.......

ना पूजा ना पाठ समाधी,
जन्म जन्म का हुँ अपराधी,
मै हुँ त्रुटीयो की तस्वीर मैया जी कैसे तारोगे,
मेरा अवगुण भरा शरीर मैया जी कैसे तारोगे.....

ध्यानु जैसी प्रीत ना कीनी,
चरणन भेंट शीश ना दीनी,
मेरे नैनां भरेयो अब नी मैया जी कैसे तारोगे,
मेरा अवगुण भरा शरीर मैया जी कैसे तारोगे......

श्रीधर जैसी भक्ती नही है,
तुझ से मिलन की शक्ति नही है,
मेरी क्षमा करो तकदीर मैया जी कैसे तारोगे,
मेरा अवगुण भरा शरीर मैया जी कैसे तारोगे......

भवसागर मे कूद पड़ा हुँ,
दुनियादारी मे जकड़ा हुँ,
मेरे पाँव पड़ी जंजीर मैया जी कैसे तारोगे,
मेरा अवगुण भरा शरीर मैया जी कैसे तारोगे......

बार बार आने जाने में,
जन्मो के ताने बाने में,
मेरी उलझ गई तकदीर मैया जी कैसे तारोगे,
मेरा अवगुण भरा शरीर मैया जी कैसे तारोगे......
download bhajan lyrics (437 downloads)