पीले शेरो पे करके सवारी

पीले शेर उते करके सवारी देखो शेरा वाली आई है,
शेरावाली आई है मेहरा वाली आई है,
पीले शेर उते करके सवारी ........

जिहना जिहना तेरा भगता ने तेरा नाम धाया है,
ओहना भगता ने मुह मंगा फल पाया है,
माँ दी मूरत लगदी प्यारी ,देखो शेरा वाली आई है,
पीले शेर उते करके सवारी ........

सोहन दे महीने माँ दे मेले ने लगदे
भगत ढोल नगाड़े बजदे,
संगत दर्शन करदी सारी देखो शेरा वाली आई है,
पीले शेर उते करके सवारी ........

चम् चम् वरखा लगिया ,
भवना उते गटावा छईया,
हूँ पेहला पानदे सारे,देखो शेरा वाली आई है,
पीले शेर उते करके सवारी ........
download bhajan lyrics (1137 downloads)