(तर्ज़ :- दुल्हे का सेहरा सुहाना लगता है )
अच्छे बुरे जैसे भी , हालत हो
सीर पे सांवरिये तेरा हाथ
गम के बादल कितने भी मंडराये
तेरी किरपा की मुझपे बरसात हो
१
जमाने की मीले ठोकर , कोई परवाह नही बाबा
मगर ना तोड़ना मुझसे , श्याम जी प्रेम का धागा
जनमो जनम तक तेरा मेरा साथ हो
सर पे सांवरिये तेरा हाथ
गम के बादल कितने भी मंडराये
तेरी किरपा की मुझपे बरसात हो
२ है आसरो थारो धणी , भरोसो है थारो
जो कुछ भी म्हारो , प्रभु जी है सभी थारो
टाबरीया की अरजी या स्वीकार हो
सर पे सांवरिये तेरा हाथ
गम के बादल कितने भी मंडराये
तेरी किरपा की मुझपे बरसात हो
३ घर घर मे बजै डंका , हो बाबा श्याम कहलाये
दिल से पुकारे तो , सावरा दौड़ है आये
मोनु को बस तुमसे बाबा प्यार हो
सर पे सांवरिये तेरा हाथ
गम के बादल कितने भी मंडराये
तेरी किरपा की मुझपे बरसात हो
Singer and songwriter
Manoj Sharma monu Tatanagar