आओ आओ जी सवारिया सरकार लगन लगी दर्शन की

आओ आओ जी सांवरिया सरकार लगन लगी दर्शन की,
ओ थारे भगत करे इंतजार लगन लगी दर्शन की,

अपने कांवरिया ने बाबा मत ज्यदा तरसावे,
कौन सा होआ कसूर बता जो इतनी देर लगावे,
अपने भगतों की सुन ले पुकार,
लगन लगी दर्शन की.......

थारे बिना तहरे भगतों की कौन आके धीर बन्दावे,
मैं श्याम दर्श का भूखा प्यासा अन पानी ना भावे,
बहे अखियो से बाबा मेरी धार ,
लगन लगी दर्शन की....

सेठो के घर सांवरिया झट दोरहा दोहरा अवे,
निर्धन भगतों के घर आने में तू सरमावे,
कोठी बंगले ना मंगू कार,
लगन लगी दर्शन की.....

भीम सेन को श्याम धनि नित नए भजन बनावे,
इस से ज्यदा और बता दे के मेरे से चाहवे,
तेरा गुण गावे पंडित राम अवतार,
लगन लगी दर्शन की.....
download bhajan lyrics (1036 downloads)