गजानंद तेरे चरणों में

गजानंद तेरे चरणों में
करे वंदन सभी मिलकर।।

सबसे पहले देवा हम,
तेरा सतकार करते है,
गजानंद तेरे चरणों में,
करे वंदन सभी मिलकर।।

हमे बल बुद्धि दो देवा,
तुम्हारी गाथा गाये हम,
गजानंद तेरे चरणों में,
करे वंदन सभी मिलकर।।

श्रेणी
download bhajan lyrics (600 downloads)