जय बोलो हनुमान राम की जय बोलो

जय बोलो जय बोलो हनुमान राम की जय बोलो,
जय बोलो जय बोलो हनुमान राम की जय बोलो,
जय बोलो जय बोलो हनुमान राम की जय बोलो.....

गंगा जल पानी, गंगा जल पानी,
चरण धुलाये हनुमान राम की जय बोलो,
जय बोलो जय बोलो हनुमान.....

घिस घिस चन्दन भरी कटोरी,
तिलक लगाए हनुमान राम की जय बोलो,
जय बोलो जय बोलो हनुमान......

चुन चुन कलियाँ हार बनाया,
हार बनाया, हार बनाया,
हर पहनावे हनुमान राम की जय बोलो,
जय बोलो जय बोलो हनुमान.......

पीला पीताम्बर टसरे की धोती,
टसरे की धोती, टसरे की धोती,
अंग पहनावे हनुमान राम की जय बोलो,
जय बोलो जय बोलो हनुमान…..

फूलो की सेज मोती झालर का तकिया,
झालर का तकिया, झालर का तकिया,
चरण दवावे हनुमान राम की जय बोलो,
जय बोलो जय बोलो हनुमान…….

राम लखन और सिया जानकी,
सिया जानकी, सिया जानकी,
चरणों में बैठे हनुमान राम की जय बोलो,
जय बोलो जय बोलो हनुमान…….

जय बोलो जय बोलो हनुमान राम की जय बोलो,
जय बोलो जय बोलो हनुमान राम की जय बोलो,
जय बोलो जय बोलो हनुमान राम की जय बोलो….
download bhajan lyrics (358 downloads)