बड़ा प्यारा लागे बड़ा सोहना लगे

कसिने सजाया मंदिर तेरा,
बड़ा प्यारा लागे बड़ा सोहना लगे,

चोला सिंधुरी ये किसने चड्या,
मस्तक पे केसर ये तिलक लगाया,
लाल लंगोटा लाल ये तन,
बड़ा प्यारा लागे बड़ा सोहना लगे,

ये हार गुलाबी किसने पहनाये,
ये इतर सुगंदित किसने महकाये,
मंदिर बनाया किसने चामण,
बड़ा प्यारा लागे बड़ा सोहना लगे,

जो सुमिरन प्राणी श्री राम का करता,
तेरे भी बाबा वो प्यारे बनते श्री रामा जी का तुमको भजन,.
बड़ा प्यारा लागे बड़ा सोहना लगे,

download bhajan lyrics (1031 downloads)