मेरा अब तो जीवन तेरा सँवारे

मेरा अब तो जीवन तेरा सँवारे,
अगर जान जाए तो हो दर तेरे,
मेरा अब तो जीवन तेरा सँवारे,

अब छोड़ के आप को श्याम जाओ कहा,
जीना मरना अब तो तेरे यहा
तुझसे वादा है मेरा जब तक है दम में दम,
जीवन भर तेरा राहु चाहे खुशिया हो चाहे गम,
सँवारे .....

अब दिल की हर धड़कन तेरे लिये,
मेरी पलको के रस्ते है तेरे लिये,
अब तो तेरे हवाले बाबा जीवन की हर डोर ,
मेरे चारो और गूंजे जय कारो का शोर,
सँवारे .....

मेरे जन्मो का खाता तेरे पास रहे,
मेरे हर इक जन्म में श्याम तेरा साथ रहे,
चहल दीवाने की विनती कर ले तू मंजूर,
साथ कभी न छूटे अर्जी कर लेना मंजूर
सँवारे .....
श्रेणी
download bhajan lyrics (819 downloads)