कन्हैया सो जा रे मत रोवे

कन्हैया सो जा रे मत रोवे,
ओ छलिया सो जा रे मत रोवे....

कन्हैया तुझे मुरली से बड़ा प्यार,
मैं मुरली ला दूंगी मत रोवे,
कन्हैया सो जा रे मत रोवे.....

कन्हैया तुझे माखन से बड़ा प्यार,
मैं माखन ला दूंगी मत रोवे,
कन्हैया सो जा रे मत रोवे.....

कन्हैया तुझे गऊओ से बड़ा प्यार,
मैं गैया ला दूंगी मत रोवे,
कन्हैया सो जा रे मत रोवे.....

कन्हैया तुझे गोपियों से बड़ा प्यार,
मैं गोपियां ला दूंगी मत रोवे,
कन्हैया सो जा रे मत रोवे.....

कन्हैया तुझे सखियों से बड़ा प्यार,
मैं राधा ला दूंगी मत रोवे,
दुल्हनिया ला दूंगी मत रोवे,
कन्हैया सो जा रे मत रोवे.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (362 downloads)