राम जी से कहना में लंका ना रहूं

वीर हनुमाना मैं तुमसे कहूं,
राम जी से कहना मैं लंका ना रहूं.....

इस लंका में बाग बहुत है,
बागो की मालिन मैं ना बनू,
राम जी से कहना मैं लंका ना रहूं.....

इस लंका में महल बहुत है,
महलों की रानी मैं ना बनू,
राम जी से कहना मैं लंका ना रहूं.....

इस लंका में समुंदर की धारा,
समुंदर की मछली में ना बनू,
राम जी से कहना मैं लंका ना रहूं.....

इस लंका में बड़े बड़े योद्धा,
तुम सांवली में ना देखूं,
राम जी से कहना मैं लंका ना रहूं.....

श्रेणी
download bhajan lyrics (791 downloads)