करो तुम प्रेम रघुवर से

करो तुम प्रेम रघुवर से, तुम्हे भगवान मिल जाएंगे,
तुम्हे भगवान मिल जाएंगे, तुम्हे श्रीराम मिल जाएंगे॥

कौशल्या मात का प्यारा तुम, लक्ष्मण वीर की छाया,
हम दर पै जिसकी आए हैं, वो दशरथ नंद दुलारे हैं,
करो तुम प्रेम रघुवर से.....

वो भीलनी प्रेम की प्यासी, राम दर्शन की अभिलाषी,
रिझाया अपने भगवान को, लगा के भोग बेरों का,
करो तुम प्रेम रघुवर से.....

भक्त धन्ना रहा भूखा, दर्श पत्थर में पाए थे,
जो भजते राम रघुवर है, वो कष्टो से छूट जाते हैं,
करो तुम प्रेम रघुवर से.....

प्रेम से पाँव धो धो कर, केवट ने राम दर्श किए,
किया था पार रघुवर को, खुशी केवट ने पाई थी,
करो तुम प्रेम रघुवर से.....

अवधपति राम आए हैं, दर्श हमको कराए हैं,
हम निर्गुण भक्तो को भव से, प्रभु ने पार लगाया है,
करो तुम प्रेम रघुवर से.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (552 downloads)