तेरे चरणों में बैठूंगा

तेरे चरणों में बैठूंगा,
और जानुंगा तेरा नाम,
तू है माहिर, तू है आधार,
यीशु तू ही है सबसे महान॥

तेरे चरणों में ठहरकर सुनु मैं तेरी वाणी,
तृप्त होकर मैं बल पाऊं मैं हर दिन,
तेरे चरणों में बैठूंगा,
और जानुंगा तेरा नाम,
तू है माहिर, तू है आधार,
यीशु तू ही है सबसे महान॥

तेरे चरणों में रहकर पाऊं मैं तेरी रौशनी,
चिराग बनकर मैं, हरदम चमकता रहूं,
तेरे चरणों में बैठूंगा,
और जानुंगा तेरा नाम,
तू है माहिर, तू है आधार,
यीशु तू ही है सबसे महान॥

तेरे चरणों में ठहरकर अभिषेक मैं पाऊं,
तेरे राज्य की सेवा में बढ़ता चलूँ,
तेरे चरणों में बैठूंगा,
और जानुंगा तेरा नाम,
तू है माहिर, तू है आधार,
यीशु तू ही है सबसे महान॥
श्रेणी
download bhajan lyrics (491 downloads)