बाबोसा मैं हूँ नैया, तू ही पतवार है,
तु ही तो मेरा खेवनहार है,
बनकर के माझी भव पार करेगा,
लहरो में न डूबेगी तेरा आधार है,
बाबोसा मैं हूँ नैया.....
जब बना है तू माझी तो अब डर मुझको कैसा,
कश्ती को मिलेगा साहिल, गर साथ हैं बाबोसा,
तेरे सिवा ओर न कोई, मेरा मददगार है,
तु ही तो मेरा खेवनहार है.....
जो ख्वाहिश थी मेरी, वो पूरी होने लगी है,
बाबोसा नाम की ज्योति, सुने मन मे जगी है,
तेरे ही भरोसे बाबा, मेरा संसार है,
तु ही तो मेरा खेवनहार है.....
जब बाबोसा दिलदार, तो जग की क्या दरकार,
दिलबर तू भरोसा रख, सबकी नैया लगेगी पार,
जिसका हमको कब से इन्तजार है,
वो बाबोसा सरकार है,
तु ही तो मेरा खेवनहार है.....