तेरे आंचल के साये का

तेरे आंचल के साये का जो सहारा मिल जाये,
मेरे जीवन की कश्ती को माँ किनारा मिल जाये,
मेरे सिर पे जो हाथ माँ तुम्हारा मिल जाये,
मेरे जीवन की कश्ती को माँ किनारा मिल जाये,

जब आंखे खोलू माँ तेरा चेहरा हो सामने,
जब कभी मैं गिर जाऊ तो तुम आना थामने,
कर दू तुजपे सब अर्पण जो इशारा मिल जाये,
मेरे जीवन की कश्ती को माँ किनारा मिल जाये,

जिस पल तू न हो मुझे मेरा वो पल न गुजरे माँ,
हर सांस में तुम हो तुमसे मेरा जहां,
मैं धन्य हो जाऊ जो तेरा इशारा मिल जाये,
मेरे जीवन की कश्ती को माँ किनारा मिल जाये,
download bhajan lyrics (885 downloads)