नया साल आया है आज साथ ही मनाएंगे

नया साल आया है आज, साथ ही मनाएंगे,
झूमेंगे तेरे साथ, गाएंगे तेरे साथ, दर भी आएंगे॥

हमने करली है तैयारी, तेरे दर आने की,
बरसे मस्ती, तेरे दर पे, खुशी दर पे आने की,
तेरा करना है दीदार, दर तेरे आएंगे,
झूमेंगे तेरे साथ, गाएंगे तेरे साथ, दर भी आएंगे....

हर बार ये नया साल तेरे साथ मनाना है,
है तमन्ना, मेरे दिल में, हमको दर पे आना है,
रखना शरण में श्याम, मौज मनाएंगे,
झूमेंगे तेरे साथ, नाचेंगे तेरे साथ, खाटू आएंगे....

तेरे भजनों पे हम झूमे दुःख भूल जमाने के,
आये मस्ती, साथ दाता, फिर तुझे नचाने में,
हम दास तेरे है श्याम दर गाएंगे,
झूमेंगे तेरे साथ, नाचेंगे तेरे साथ, खाटू आएंगे....

download bhajan lyrics (591 downloads)