मेरे श्याम की रहमत

मेरे श्याम की रहमत का रहता सदा साया है,
सुख दुःख में बाबा ने मेरा साथ निभाया है,

जब से यह मुझको मिला जीवन तो सवारने लगा,
मेरे अंगना रहमत का सूरज तो उतरन ने लगा,
रोती होऊ अंखियो को आकर कर के हसाया है,
सुख दुःख में बाबा ने मेरा साथ निभाया है,
मेरे श्याम की रहमत..........

मेरी जीवन नैया का बाबा ही माजी है,
हर हाल में साथ खड़ा मेरा सच्चा साथी है
नैया जो बबर अटकी यही पार लगया है,
सुख दुःख में बाबा ने मेरा साथ निभाया है,
मेरे श्याम की रहमत..........

नही गम यह बादल है,मस्ती ही मस्ती है,
इनके ही बरोसे तो चल रही गृहस्ती है,
सुभानी को बाबा ने सेवा में लगाया है,
सुख दुःख में बाबा ने मेरा साथ निभाया है,
मेरे श्याम की रहमत..........
download bhajan lyrics (976 downloads)