मुझे हारना भी रास आ गया है,
हारा तो तू मेरे पास आ गया है,
जीत के मेरे समज में ना आया,
क्या खो दिया है क्या मैंने पाया,
हारा तो ये एहसास हो गया है,
मुझे हारना भी रास आ गया है,
हारे हुए पर तेरी नजर है,
मैं भी हु हारा फिर क्या फ़िक्र है,
सिर में ये तेरा हाथ आ गया है,
मुझे हारना भी रास आ गया है,
हारे का सोनू जब तू सहारा,
रहने रे मुझको हारे का हारा,
तेरा दर ये मेरे मन बाह गया है,
मुझे हारना भी रास आ गया है,