मीरा विष का प्याला पी गई रे

मीरा विष का,
प्याला पी गई रे,
राम नाम डोर पकड़ ने,
पार उतर गई रे,
पार उतर गयी रे,
मीरा पार उतर गई....

जहर कटोरा राणो भेजिया,
दीजो मीरा ने जाई,
भर चरणामृत पी गई रे,
आप जाणो गोपाल,
मीरा विष का…..

सर्प पिटारा राणा ने भेज्या,
दीजो मीरा ने जाई,
खोल पीटारों दखीयों रे,
निकल्यो नोसर हार,
मीरा विष का…..

शेर पिंजरा राणा ने भेज्या,
दीजो मीरा ने जाई,
खोल पीजरो देखीयो रे,
निकल्यो सालग राम,
मीरा विष का…..

हाथ जोड़कर करु वीणती,
सुण लिज्यो गोपाल,
बाई मीरा नै सतगुरु मीलीया,
हो गई वो निहाल,
मीरा विष का…..

श्रेणी
download bhajan lyrics (605 downloads)