शुकरियाँ शुकरियाँ माँ तेरा शुकरियाँ

जो भी माँगा था माँ से वो सब दे दिया,
शुकरियाँ शुकरियाँ माँ तेरा शुकरियाँ,
मेरे दामन में दुनिया का हर सुख दिया,
शुकरियाँ शुकरियाँ माँ तेरा शुकरियाँ,

जबसे पूजा तुझे ज़िंदगी खिल गई,
आरजू सीस ज्यादा ख़ुशी मिल गई,
मुझको ममता के दीपक से रोशन किया,
शुकरियाँ शुकरियाँ माँ तेरा शुकरियाँ,

माँ के चरणों में जिसका सिर झुक गया,
वो ही जन्नत के द्वारे पे सच मुच् गया,
मैंने जीवन ये माँ को समर्पित किया,
शुकरियाँ शुकरियाँ माँ तेरा शुकरियाँ,

रिश्तो नातो ने जब भी नकारा मुझे तब माँ ने दिया सहारा मुझे,
मन के उजड़े चमन में अमन भर लिया,
शुकरियाँ शुकरियाँ माँ तेरा शुकरियाँ,

श्रेणी
download bhajan lyrics (1080 downloads)