मैया मेरी दूर कैसे मैं दर्शन पाऊं

मैया मेरी दूर कैसे मैं दर्शन पाऊं,
शेरावाली बड़ी दूर कैसे मैं दर्शन पाऊं,

ऊंचे पहाड़ों पर डेरा बना मंदिर तेरा,
आने में मजबूर कैसे मैं दर्शन पाऊं,
शेरावाली बड़ी दूर....

पैरों में पड़ गए छाले जान के लाले,
चढ़ने में मजबूर कैसे मैं दर्शन पाऊं,
शेरावाली बड़ी दूर....

मैया दे दे खुशियां सारी छाई हो हरियाली,
पूरे करो अरमान कैसे मैं दर्शन पाऊं,
शेरावाली बड़ी दूर....

मुझे दे गोदी में छैया शारदा मैया,
रहे अमर सुन दूर कैसे मैं दर्शन पाऊं,
शेरावाली बड़ी दूर....

तेरे दर पर जो भी आता खाली नहीं जाता,
जोली भर्ती भरपूर कैसे मैं दर्शन पाऊं,
शेरावाली बड़ी दूर....

तेरी जग में महिमा छाई कालका माई,
चेहरे पर जलके नूर कैसे मैं दर्शन पाऊं,
शेरावाली बड़ी दूर....

भक्तों को दर पर बुला लो मां विपता टारो,
देना दर्शन भरपूर कैसे मैं दर्शन पाऊं,
शेरावाली बड़ी दूर....
download bhajan lyrics (435 downloads)