गोपियों को नाच नचा गयो री

गोपियों को नाच नचा गयो री मेरो वारो सो कन्हैया,
वारो सो कन्हैया मेरो छोटो सो कन्हैया,
वारो सो कन्हैया मेरो छोटो सो कन्हैया,
गोपियों को नाच नचा गयो री.....

बंसी बजाई याने जमुना तट पर,
जमुना तट पर सखी जमुना तट पर,
सखियों के चीर चुराए गयो री मेरो वारो सो कन्हैया,
गोपियों को नाच नचा गयो री.....

बंसी बजाई याने आए मधुबन में,
आय मधुबन में सखी आय मधुबन में,
लूट लूट माखन खाए गयो री मेरो वारो सो कन्हैया,
गोपियों को नाच नचा गयो री.....

बंसी बजाई याने महारास में,
महारास में सखी महारास में,
गोपियों का दिल बहलाए गयो री मेरो वारो सो कन्हैया,
गोपियों को नाच नचा गयो री.....

बंसी बजाई याने कुंज गलिन में,
कुंज गलिन में सखी कुंज गलिन में,
यशोदा को नाच नचाए गयो री मेरो वारो सो कन्हैया,
गोपियों को नाच नचा गयो री.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (453 downloads)