दाता तेरी आये याद

दाता तेरी आये याद,
तू दर्श दिखा जाना,
प्रभु तेरी आये याद,
तू दर्श दिखा जाना....

तेरी आस लगा बैठा हूं,
तुझको मैं अपना बना बैठा हूं,
तुझे नमन करूं एक बार,
तू दाता आ जाना.....

भवसागर में फंसी है नइया,
कोई नहीं है मेरा खवैया,
मेरा कर दो बेड़ा पार,
प्रभु जी आ जाना,
प्रभु तेरी आये याद,
तू दाता आ जाना.....

आप भी आना साथ संगत ले आना,
संतों का आज मैंने दर्शन पाना,
तेरी याद सताए हर बार,
तू इक वारी आ जाना,
प्रभु तेरी आये याद,
तू इक वारी आ जाना.....

download bhajan lyrics (452 downloads)