आया मैं आया बाबा मैं तो

आया मैं आया बाबा मैं तो आया,
तुझे अपना हाल दिखाने सोई तकदीर जगाने,
कुछ  सुनने श्याम सूना ने तुझे अपना हाल दिखने,
आया मैं आया बाबा..........

कहते है लोग तुझे संकट हारी मेहंदीपुर वाला बाबा बड़ा बलकारी,
मेरे संकट दूर बगा दे चरणों से अपने लगाले,
मेरे दिल में जोत जगादे मुझे अपना बाबा बना ले,
आया मैं आया बाबा मैं तो ...

दीन जनों का बाबा काम बनेगा,
बाबा तुम्हारा डंका बजेगा,
इस निर्बल को अपनाले चरणों का दास बना ले,
कब आये गा मेरा सांवरिया,
जाने कब आयेगा मुझे अपना बनाये गा,

इक बार चले आऊ आकर के चले जाना,
इस निर्बल को अपना ले चरणों का दास बनालो,
हिवडे में जोत जगा दे मुझे अपना दरस दिखा दे

हमने तुझसी से बाबा अर्ज लगाई,
तेरे पास आके मेरी आँख भर आई,
चरणों का दास बना ले चरणों से अपने लगा ले,
मेरे दिल में जोत जगा ले,मेहंदीपुर मुझे बुला ले,
आया मैं आया बाबा मैं तो

download bhajan lyrics (1151 downloads)