बाँटे सबको प्यार बालाजी

( सबको ही खुशियां मिलती है,
ऐसी बाबा की भक्ति है,
सबके ही दुखडो को मिटाती,
ऐसी बाबा की शक्ति है। )

बांटे सबको प्यार बालाजी,
करते सभी पे उपकार बालाजी,
बाँटे सबको प्यार बालाजी.......

राम नाम के मोती बांटे,
राम नाम के मोती बांटे,
राम के आज्ञाकार बालाजी,
बाँटे सबको प्यार बालाजी......

इस कलयुग में राज है इनका,
इस कलयुग में राज है इनका,
करते धरम का प्रचार बालाजी,
बाँटे सबको प्यार बालाजी.....

इनके दर जो अर्जी लगाते,
इनके दर जो अर्जी लगाते,
उनके तो भरे भंडार बालाजी,
बाँटे सबको प्यार बालाजी......

‘रामकुंवर’ है तेरा पुजारी,
‘रामकुंवर’ है तेरा पुजारी,
कर दो मेरा भी बेडा पार बालाजी,
बाँटे सबको प्यार बालाजी.....
download bhajan lyrics (434 downloads)