जय श्री श्याम बोल आएगा

जय श्री श्याम बोल आएगा, आएगा बाबा आएगा,
तू बनजा उसका बांवरा, अंग संग रहे तेरे साँवरा,
जय श्री श्याम बोलो आएगा.....

जग में हारे का वही सहारा हैं,
जिसने दिल से उसे पुकारा हैं,
ये जान ले पहचान ले मेरे श्याम को तू मान ले,
लीले चढ़कर वो आएगा हारे का साथ निभाएगा,
जय श्री श्याम बोल आएगा.....

मत हो जाना तुम उदास मजबूर,
नही हैं खाटू वाला तुमसे दूर,
ये जान ले पहचान ले मेरे श्याम को तू मान ले,
वो मोर छड़ी को घुमाएगा सब कष्ट तेरे ले जाएगा,
जय श्री श्याम बोल आएगा......

"लाडले पवन" की एक ही बात हैं,
श्याम बिना ना तेरी औकात हैं,
ये जान ले पहचान ले मेरे श्याम को तू मान ले,
खाटू से चलकर आएगा तुझे अपने सीने लगाएगा,
जय श्री श्याम बोल आएगा......
download bhajan lyrics (396 downloads)