मैंने देखा तूने देखा

मैंने देखा तूने देखा इसने देखा उसने देखा सब ने देखा,
क्या देखा क्या देखा,
नंबर १ खाटू श्याम हमारा है,

मैंने देखा तूने देखा इसने देखा उसने देखा सब ने देखा,
क्या देखा क्या देखा
फागुन मेला सारे मेलो से न्यारा है,

मेला खाटू का जब आता आते लाखो नर नारी,
बाबा की रेहमत जो बरसे दूर हो विपता सारी,
जो भी हाथ ध्वजा ले आये,
दर इनके सिर को झुकाये संकट से श्याम बचाये,
मैं ही नहीं तू ही नहीं क्या से अम्बर क्या ये जमीन बोले सभी
क्या बोले क्या बोले,
श्याम बाबा हारे का सहारा है,

श्याम धनि दर्शन से ही तो पाप सभी कट जाए,
हर वो प्राणी हो सुखी जो आके अर्जी लगाए,
मेरे बाबा दीन बलहारी गाये महिमा दुनिया सारी
मैं तो जाऊ उनपे वरि बलहारी,
यहाँ देखा वहां देखा मैंने सारा जहां देखा तगली जयदा,
क्या जाना क्या जाना,
मेरा श्याम सारे देवो से प्यारा है ,
मैंने देखा तूने देखा उसने देखा सब ने देखा,
क्या देखा क्या देखा
download bhajan lyrics (700 downloads)