हर दिन हर पल मन सांवरिया श्री श्याम श्याम ही केहता है 
श्री श्याम श्याम ही केहता है मन श्याम श्याम ही केहता है 
हां दूर चाहे तू बैठा है पर दिल में हमारे रेहता है 
तेरी याद बड़ी तडपाती है आँखे भी मेरी भर आती है 
ये अशक नही प्रेम है तेरा नैनो से मेरे जो बेहता है 
हर दिन हर पल मन सांवरिया श्री श्याम श्याम ही केहता है 
एह श्याम तू मेरी दोलत है पाया जो तेरी बदोलत है 
राघव का खजाना नाम तेरा हर दम ही बड़ता रेहता है 
हर दिन हर पल मन सांवरिया श्री श्याम श्याम ही केहता है