मेरा आपकी कृपा से

मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,
करते हो तुम ओ भोले, मेरा नाम हो रहा है,
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है………

इतनी है तेरी रेहमत, ओ भोले डमरू वाले,
इतनी है तेरी रेहमत, ओ भोले डमरू वाले,
रुतबे से मेरे हैरान दुनियावाले,
हर रास्ता मेरा अब, आसान हो रहा है,
करते हो तुम ओ भोले, मेरा नाम हो रहा है,
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है…….

तेरे हाथ है जो सरपे, किस चीज की कमी है,
किसी और चीज की अब, दरकार ही नहीं है,
तेरी दया से हर दिन, वरदान हो रहा है,
करते हो तुम ओ भोले, मेरा नाम हो रहा है,
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है………

मैं तो नहीं हूँ काबिल, तेरा पार कैसे पाऊं,
मैं तो नहीं हूँ काबिल, तेरा पार कैसे पाऊं,
टूटी हुयी वाणी से, गुणगान कैसे गाऊं,
तेरी प्रेरणा से ही सब, यह कमाल हो रहा हैं,
करते हो तुम ओ भोले, मेरा नाम हो रहा है,
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है………
श्रेणी
download bhajan lyrics (508 downloads)