चले आना बांके बिहारी मेरी ऊंची अटारी

चले आना बांके बिहारी मेरी ऊंची अटारी,
ऊंची अटारी मेरी ऊंची अटारी,
चले आना बांके बिहारी मेरी ऊंची अटारी....

सांस मेरी को डर मत करियो,
वह तो है बुढ़िया बेचारी मेरे बांके बिहारी,
चले आना बांके बिहारी मेरी ऊंची अटारी....

जिठनी मेरी को डर मत करियो,
उनसे हवेली मेरी न्यारी मेरे बांके बिहारी,
चले आना बांके बिहारी मेरी ऊंची अटारी....

देवरानी मेरी को डर मत करियो,
छोटी बहन हमारी मेरे बांके बिहारी,
चले आना बांके बिहारी मेरी ऊंची अटारी....

ननंद मेरी को डर मत करियो,
वह तो है कन्याकुमारी मेरी बांके बिहारी,
चले आना बांके बिहारी मेरी ऊंची अटारी....

बलम मेरे को डर मत करियो,
वह तो है तेरा पुजारी मेरे बांके बिहारी,
चले आना बांके बिहारी मेरी ऊंची अटारी....

पड़ोसी मेरे को डर मत करियो,
उनकी तो दुनिया है न्यारी मेरे बांके बिहारी,
चले आना बांके बिहारी मेरी ऊंची अटारी....

श्रेणी
download bhajan lyrics (460 downloads)