भागा रे भागा रे देखो नंदलाला गोपाला,
राधा ने पकड़ा रंग डाला......
सखियों को लेके राधा बागों में गई थी,
डाली में छुप गया नंदलाला गोपाला,
राधा ने पकड़ा रंग डाला.....
सखियों को लेके राधा तालों पर गई थी,
तालों पर गई थी राधा जमुना पर गई थी,
साड़ी में छुपाया नंदलाला गोपाला,
राधा ने पकड़ा रंग डाला.....
सखियों को लेके राधा कुऔ पर गई थी,
कुओं पर गई थी राधा पनघट पर गई थी,
गगरी में छुप गया नंदलाला गोपाला,
राधा ने पकड़ा रंग डाला.....
सखियों को लेके राधा महलों में गई थी,
छज्जे पर चढ़ गया नंदलाला गोपाला,
राधा ने पकड़ा रंग डाला.....
सखियों को लेके राधा मंदिर में गई थी,
मंदिर में गई थी वह तो सत्संग में गई थी,
ढोलक में छुप गया नंदलाला गोपाला,
राधा ने पकड़ा रंग डाला.....