इक श्याम सहारा तेरा इस जग में

इक श्याम सहारा तेरा इस जग में,
तू श्याम नाम जप प्यारे तू हरी का नाम जप प्यारे,

जब तक तेल दीये में बाती जगमग जगमग होये,
झुक गया तेल लिपट गई बाती,ले चल ले चल होये,
तेरा दो दिन का था बसेरा इस जग में,
तू श्याम नाम जप प्यारे तू हरी का नाम जप प्यारे,
इस श्याम सहारा तेरा इस जग में,

दरवाजे पर जनि रोये अर्थी ले गये भाई,
लठ बिखराये पत्नी रोये हंसी अकेला जाई,
कोई अपना रहा न तेरा इस जग में,
तू श्याम नाम जप प्यारे तू हरी का नाम जप प्यारे,
इस श्याम सहारा तेरा इस जग में,

कोड़ी कोड़ी माया जोड़ी,
ऊचे महल बनाये,
मुठी बांध कर आया था तू हाथ पसारे जाए,
लूट गया कारवा तेरा इस जग में,
तू श्याम नाम जप प्यारे......

तन असनान किया बहुत तेरा मन का मेल ना धोया,
हरी नाम की पूंजी न जोड़ी बैठ कबीरा रोया,
रोमी अब कौन है तेरा इस जग में,
तू श्याम नाम जप प्यारे......
श्रेणी
download bhajan lyrics (916 downloads)