भगतो से मेरे मोहन

भगतो से मेरे मोहन, रहते कभी दुर नहीं,
विपदा जब आ जाये, रहते कभी दुर नहीं....

मीरा बनाई है, शबरी की सवांरी है,
मेरी भी बनानें को, प्रभु मजबूर नहीं,
विपदा जब आ जाये रहते कभी दुर नहीं,
भगतो से मेरे मोहन...

नरसी बनाई है, सुदामां की सवांरी है,
मेरी भी बनानें में, प्रभु मजबूर नहीं,
विपदा जब आ जाये, रहते कभी दुर नहीं,
भगतो से मेरे मोहन...

देवा पंडा की बनाई है, धनां की सवांरी है,
मेरी भी बनानें में, प्रभु मजबूर नहीं,
विपदा जब आ जाये रहते कभी दुर नहीं,
भगतो से मेरे मोहन...

रसिका बनाई है, चित्र विचित्र सवांरी है,
धसका भी तेरे दर का, इक अदनां भिख़ारी है,
मेरी भी बनानें में, प्रभु मजबूर नहीं,
भगतो से मेरे मोहन...
download bhajan lyrics (455 downloads)