बिक गए मदन गोपाल

बिक गए मदन गोपाल भगतो की भगति पे ॥
भगतो की भगति पे संतो की शक्ति पे ॥

मुरली भी बिक गई माला भी बिक गयी ॥
बीम गया मुकुट विशाल भगतो ........

माखन भी बिक गया  मिश्री भी बिक गयी ॥
हो गया आज कमाल भगतो .......

चादर भी बिक गयी कमली भी बिक गयी ॥
बिक गयी तिरछी चाल भगतो ......

मोहन ने सब कुछ है बेचा ॥
भगत हुए मालामाल  भगतो.......
श्रेणी
download bhajan lyrics (1318 downloads)