सरयू के खड़े किनारे श्रीराम मांग रहे नैया

सरयू के खड़े किनारे श्रीराम मांग रहे नैया,
श्री राम मांग रहे नैया भगवान मांग रहे नैया,
सरयू के खड़े किनारे श्रीराम मांग रहे नैया.....

जमुना पार पर आई पहले राम चढ़े दूजे लक्ष्मण,
तीजे पर सीता मैया भगवान मांग रहे नैया,
सरयू के खड़े किनारे....

जब नाव भंवर में पहुंची उठ बोली गंगा मैया,
मेरे घर आए रघुरैया भगवान मांग रहे नैया,
सरयू के खड़े किनारे....

जब नाव पार पर पहुंची पहले उतरे राम दूजे लक्ष्मण,
तीजे पर सीता मैया भगवान मांग रहे नैया,
सरयू के खड़े किनारे.....

जब लैब देने लगे मुदरिया केवट ले लो उतरईया,
हमें ना चाहिए उतरईया भगवान मांग रहे नैया,
सरयू के खड़े किनारे....

मैंने गंगा पार उतारा तुम भव से पार लगाना,
हम मांगे स्वर्ग मढैया भगवान मांग रहे नैया,
सरयू के खड़े किनारे....
श्रेणी
download bhajan lyrics (1019 downloads)