राम ही मेरो इक आधारा,
मैं मानव कलीमनु का मारा,
राम ही मेरो इक आधारा,
सकल पदार्थ से ऊपर है रघु वर नाम प्यारा का,
सांस की पूंजी खरचू कहा पर सुमिरथ नाम आधार,
राम ही मेरो इक आधारा ....
नैन मूर्तियां राम की देखे कर हरी सेवा रथ है,
जीबा जप्ती हनुमत जैसी बिसरत ना ही गुरुद्वारा,
राम ही मेरो इक आधारा ....
मानस पर पर तामस त्याग संगति राम कथा की,
राम चरण रखी हिर्दय हमेशा बिहबल को ही पुकारा,
राम ही मेरो इक आधारा ....