जय माता दी जय माता दी,
लहर लहर लहराई रे मेरी माँ की चुनरिया,
लहर लहर लहराई रे मेरी माँ की चुनरिया,
ओ देखो लेहेर लेहेर लहराई रे,
लहराई रे..
देखो शेर पे सवार होके आयी रे,
आयी रे,
बड़ी ममतामयी है महामाई रे महामाई रे महामाई रे,
लहर लहर लहराई रे मेरी माँ की चुनरिया,
लहर लहर लहराई रे मेरी माँ की चुनरिया,
जय माता दी जय माता दी....
शंख बजने लगा भाव जगने लगा घी के दिए जला होगा तेरा भला,
जय माता दी बोल जय माता दी,
शंख बजने लगा भाव जगने लगा घी के दिए जला होगा तेरा भला,
देखो शेर पे सवार होके आयी रे,
देखो शेर पे सवार होके आयी रे,
बड़ी ममतामयी है महामाई रे महामाई रे महामाई रे,
लहर लहर लहराई रे मेरी माँ की चुनरिया,
लहर लहर लहराई रे मेरी माँ की चुनरिया,
जय माता दी जय माता दी.....
पास आ भी तो जा दूर क्यों है खड़ा शीश दर पे झुका होगा तेरा भला,
जय माता दी बोल जय माता दी,
पास आ भी तो जा दूर क्यों है खड़ा शीश दर पे झुका होगा तेरा भला,
देखो असुर संघार करके आयी रे,
देखो असुर संघार करके आयी रे,
बड़ी ममतामयी है महामाई रे महामाई रे महामाई रे,
लहर लहर लहराई रे मेरी माँ की चुनरिया,
लहर लहर लहराई रे मेरी माँ की चुनरिया.....