तोरी बगिया में आम की डाल

तोरी बगिया में आम की डाल,
कोयल बोले कुहू कुहू,
तोरी बगिया में आम की डाल,
कोयल बोले कुहू कुहू....

बगिया में मईया आसान लागो,
आसन बैठो आन,
कोयल बोले कुहू कुहू,
तोरी बगिया में आम की डाल....

बाग में भोजन थाल लगी है,
जेबो जेबो आन,
कोयल बोले कुहू कुहू,
तोरी बगिया में आम की डाल....

बाग में तोरी दुखिया बैठे,
विनती सुनलो आन,
कोयल बोले कुहू कुहू,
तोरी बगिया में आम की डाल....

"राजेंद" भेंट लये ठाड़े हैं,
भेंट लो जल्दी आन,
कोयल बोले कुहू कुहू,
तोरी बगिया में आम की डाल.....

गीतकार/गायक-राजेंद्र प्रसाद सोनी

download bhajan lyrics (434 downloads)