जो आया तेरे द्वार में सांवरिया सरकार

जो आया तेरे द्वार में सांवरिया सरकार,
कुछ कहने कुछ सुनने बाबा आये तेरे द्वार,
जो आया तेरे द्वार में सांवरिया सरकार,

तू पालनहारा है हारे का सहारा है,
हाथ जोड़ कर करते विनती श्याम ध्यान सरकार,
प्यार तुम्हरा पाने को सब रहते बेकरार,
जो आया तेरे द्वार में सांवरिया सरकार,

जो तेरे दिल में है जो तेरे दिल में है,
बाबा से कह दे तू,
कहने से पहले वो होगी पूरी फिर भी कह दे तू,
श्याम से मिल कर बोलने की जररूत न समजू,
जो आया तेरे द्वार में सांवरिया सरकार,

नाम की भगति में ये जीवन कट जाये,
हर पल हर छण मेरी जुबान पर नाम तेरा आये,
सँवारे तेरे नाम से ही पहचान ये मिल जाये,
जो आया तेरे द्वार में सांवरिया सरकार,
श्रेणी
download bhajan lyrics (816 downloads)