अंबे माँ ऐसा वर दीजिये

अंबे माँ, अंबे माँ ऐसा वर दीजिये,
मैं सुहागन रहूं, उम्र भर के लिए,
अंबे माँ, अंबे माँ ऐसा वर दीजिये,
मैं सुहागन रहूं, उम्र भर के लिए.....

मेरे माथे की बिन्दिया चमकती रहे,
ये चमकती रहे, माँ चमकती रहे,
ये चमकती रहे उम्र भर के लिए,
अंबे माँ, अंबे माँ ऐसा वर दीजिये,
मैं सुहागन रहूं, उम्र भर के लिए.....

मेरे हाथों की चुड़ी खनकती रहे,
ये खनकती रहे, माँ खनकती रहे,
ये खनकती रहे उम्र भर के लिए,
अंबे माँ, अंबे माँ ऐसा वर दीजिये,
मैं सुहागन रहूं, उम्र भर के लिए......

मेरे हाथों की मेहँदी चमकती रहे,
ये चमकती रहे, माँ चमकती रहे,
ये चमकती रहे उम्र भर के लिए,
अंबे माँ, अंबे माँ ऐसा वर दीजिये,
मैं सुहागन रहूं, उम्र भर के लिए......

मेरे पैरों की पायल छनकती रहे,
ये छनकती रहे माँ छनकती रहे,
ये छनकती रहे उम्र भर के लिए,
अंबे माँ, अंबे माँ ऐसा वर दीजिये,
मैं सुहागन रहूं, उम्र भर के लिए.....
download bhajan lyrics (338 downloads)