भजन
Devotional Songs
कृष्ण भजन
शिव भजन
हनुमान भजन
साईं भजन
जैन भजन
दुर्गा भजन
गणेश भजन
राम भजन
गुरुदेव भजन
विविध भजन
विष्णु भजन
बाबा बालक नाथ भजन
देश भक्ति भजन
खाटू श्याम भजन
रानी सती दादी भजन
बावा लाल दयाल भजन
शनि देव भजन
और...
आज का भजन
लोकप्रिय भजन
योगदान
भजन जोड़ें
आज का भजन चुनें
मिट्टी हो जाना है
mitti ho jana hai
जानी कहां है चिट्ठी,
ना नाम पता मालूम,
किए जैसे करम होंगें,
ठिकाना वैसा पाना है,
बिन हरफों की इसे,
चिट्ठी हो जाना है,
जिस्म है मिट्टी का,
मिट्टी हो जाना है,
बिन हरफों की इसे,
चिट्ठी हो जाना है,
जिस्म है मिट्टी का,
मिट्टी हो जाना है.....
श्रेणी
विविध भजन
download bhajan lyrics
(418 downloads)
मिलते-जुलते भजन...
तू ही मेरी दुनिया
रै साधु भाई जुग सपना री बाजी
छोडकर जाना होगा
जब तेरी डोली निकाली जाएगी
बाँध के गठरी कर्मो की साथ याहा से जाएगा
के एक बारी आओ प्रभु
जो मात पिता को न पूजे
यहां कोई नहीं अपना दुनिया ही बेगानी है
ਵਾਹਿਗੁਰੂ ਬੋਲ ਕੇ/वाहेगुरु बोल के
भजन सरीसा सुख हैं नहीं
है जिंदगी कितनी खूबसूरत जिन्हें अभी ये पता नही हैं
मुक्ति का कोई तूँ जतन करले
मुझसे अधम अधीन उवारे न
नारी है गुण की खान
दो दिन की जिंदगी है दो दिन का मेला
अब तक तो जीय तो खुद के परिवार के लिये