रामायण के हर पन्ने पर लिखा राम का नाम रे

रामायण के हर पन्ने में लिखा राम का नाम रे,
सीता माता धरा समा गयी व्याकुल है श्री राम रे,

सोने के लोटे में जल भर लायो घोटे ना श्री राम रे,
सीता माता धरा समा गयी व्याकुल है श्री राम रे,

सोने की थाली में जब न परोस्यो जे बे ना श्री राम रे,
सीता माता धरा समा गयी व्याकुल है श्री राम रे,

चुन चुन कलियां सजियाँ सजायों सोये ना श्री राम रे
सीता माता धरा समा गयी व्याकुल है श्री राम रे
श्रेणी
download bhajan lyrics (1170 downloads)