ऐसी छवि है मेरे राम की

ऐसी छवि मेरे राम की,ऐसी छवि है मेरे श्याम की
एक कौशिल्या का दुलारा,दूजा यशुदा की आंखों का तारा
ऐसी छवि है......

कभी बाणों को धनु पर चढ़ाते, कभी बंसी की धुन पर नचाते,
कभी रघुवर कभी श्यामसुन्दर ,कभी गोपियों के चित्त को चुराते ,
प्यारी राधा प्रिया श्याम की,राम जी की सिया जानकी ,
ऐसी छवि है.......

बेर जूठे कभी छिलके खाकर,प्रिय सुदामा के तंदुल चबाकर,
अपने भक्तों का मान बढ़ाते, अपनी सारी हदों को भुलाकर,
ऐसी लीला रचाएं राम जी,ऐसी लीला दिखाएं श्याम जी ,
ऐसी छवि है......

पाप को कर खतम इस धरा से,राम ने पापी रावण को मारा,
धर्म रक्षा के खातिर मही से,श्याम प्यारे ने कंस संहारा,
ऐसी महिमा है रघुनाथ की,ऐसी महिमा है यदुनाथ की ,
ऐसी छवि है मेरे राम की,ऐसी छवि है मेरे श्याम की ,

Singer : Ramji Sonu Tripathi
Lyricist : Dr.Sarvesh Tripathi
Music : Ajay Vishwakarma
Camer: Neeraj Art
Creations : Chitrakoot Music Production
श्रेणी
download bhajan lyrics (704 downloads)