मेरे सांवरे रो रो पुकारू तेरा नाम रे

मेरे सांवरे रो रो पुकारू तेरा नाम रे,
मेरे सांवरे रो रो पुकारू तेरा नाम रे.....

दुनिया ने मुझे बहुत सताया,
दर दर की मैं ठोकर खाया,
अपना बना ले मुझे सांवरे,
मेरे सांवरे रो रो पुकारू तेरा नाम रे......

हारे हुए को तूने अपना बनाया,
मैं भी सुन के रोता आया,
दिल से लगा ले मेरे सांवरे,
मेरे सांवरे रो रो पुकारू तेरा नाम रे.....

तूने मुझे अब जीना सिखाया,
रोते हुए को तूने हंसना सिखाया,
एहसान तेरे मुझपे सांवरे,
मेरे सांवरे रो रो पुकारू तेरा नाम रे......
download bhajan lyrics (425 downloads)