शेरावाली मां हमारे घर तुम आईयो

शेरावाली मां हमारे घर तुम आईयो,
तुम आईयो मैया तुम आईयो,
शेरावाली मां हमारे घर तुम आईयो,
अष्ट भवानी मां हमारे घर तुम आइयो,
तुम आईयो मैया चली आईयो,
शेरावाली मां हमारे घर तुम आईयो....

दुर्गा संग लईयो काली संग लियो,
नैना देवी साथ हमारे घर तुम आईयो,
अष्ट भवानी मां....

ज्वाला संग लईयो अन्नपूर्णा संग लियो,
लक्ष्मी माता साथ हमारे घर तुम आईयो,
अष्ट भवानी मां....

कांगड़ा देवी लईयो मनसा देवी लईयो,
केला देवी साथ हमारे घर तुम आईयो,
अष्ट भवानी मां.....

घोड़ा मत लईयो गाड़ी मत लईयो,
आइयो शेर सवार हमारे घर तुम आईयो,
अष्ट भवानी मां.....

संतो संग आईयो रसिया संग आईयो,
भक्ता लईयो साथ हमारे घर तुम आईयो,
अष्ट भवानी मां.....

ज्योत जलाई मैया दौड़ी चली आईयो,
दरस दिखाइयो आज हमारे घर तुम आईयो,
शेरावाली मां हमारे घर तुम आईयो......
download bhajan lyrics (395 downloads)