दुनिया का बच्चा बच्चा अब जय श्री श्याम ही गायेगा

कलयुग में बाबा श्याम का जादू,
भक्तो के सर चढ़ जाएगा,
अब दुनिया का बच्चा बच्चा,
बस जय श्री श्याम ही गायेगा.....

बांध के सर पर पगड़ी,
हाथो में लेकर निशान खाटू जाएगा,
अब दुनिया का बच्चा बच्चा,
बस जय श्री श्याम ही गायेगा.....

उसको दुनिया हराएगी क्या,
जिसे शीश का दानी जिताएगा,
अब दुनिया का बच्चा बच्चा,
बस जय श्री श्याम ही गायेगा.....

आत्म समर्पण से मोड़ पे रींगस के,
बाबा को हर कोई बुलायेगा,
अब दुनिया का बच्चा बच्चा,
बस जय श्री श्याम ही गायेगा....

खाली गया ना कोई खाटू से लाडले,
और ना कोई खाली जाएगा,
अब दुनिया का बच्चा बच्चा,
बस जय श्री श्याम ही गायेगा.....

कलयुग में बाबा श्याम का जादू,
भक्तो के सर चढ़ जाएगा,
अब दुनिया का बच्चा बच्चा,
बस जय श्री श्याम ही गायेगा.....
download bhajan lyrics (429 downloads)