खाटू वाले श्याम तेरी याद आवे से

खाटू वाले श्याम तेरी याद आवे से
रोम रोम बस मेरा योही गावे से,
चरणों की ठोकर बाबा मेरे मार दे
मेरी भी ओह नैया बाबा पार उतार दे,

तेरे बिना मेरी की क्या औकात सँवारे
थोड़ी सी मने दे सोगात संवारे,
तेरी किरपा का ऐसा उपहार दे
मेरी भी ये नैया बाबा पार उतार दे,

चांदनी ग्यारस में मैं आयु वो तेरे रुखा सुखा बना जो भी लाऊ वो तेरे,
मेरे मुखड़ा पे बाबा झाडो मार दे
मेरी भी ये नैया बाबा पार उतार दे,

भरत भडुला मैं लाऊगा तेरे योगी संग भजन मैं गाऊगा तेरे
खुशिया भरा घर संसार दे
मेरी भी ये नैया बाबा पार उतार दे,
download bhajan lyrics (567 downloads)